बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश सरकार के दिग्गज नेता महेंद्र सिंह ठाकुर ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत का हिमाचल राजनीति में प्रवेश को लेकर बड़े संकेत दे दिए हैं. बिलासपुर दौरे पर पहुंचे मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बयान दिया है कि अगर कंगना हिमाचल की राजनीति में आना चाहती है तो भाजपा सरकार की ओर से उनके लिए दरवाजे खुले हैं, वह कभी भी प्रवेश कर सकती हैं.
ऐसे में दिग्गज नेता महेंद्र सिंह ठाकुर का यह बयान हिमाचल में एक महिला नेता का प्रवेश करने के संकेत भी हैं. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले पर बॉलीवुड के कई अभिनेता व अभिनेत्री के खुलासे करने मामला या फिर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर कंगना रनौत चर्चाओं में रहीं.
ऐसे में महाराष्ट्र के सीएम ठाकरे की ओर से कंगना रनौत का मुबई घर तुड़वाना सहित जान से मारने की धमकी दी थी. ऐसे में हिमाचल की बेटी होने के नाते हिमाचल सरकार का कंगना को काफी स्पोट रहा और केंद्र की ओर से कंगना को सिक्योरिटी दी गई.