बिलासपुर: सूबे के वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने रविवार को स्वारघाट बस स्टैंड का निरीक्षण किया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बहुत जल्द स्वारघाट बस स्टैंड का लोकार्पण किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने नालागढ़ की ओर आने व जाने वाले वाहनों के लिए चौक बनाने का भी आश्वासन लोगों को दिया.
स्वारघाट बस स्टैंड का मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी - govind singh thakur inspected swarghat bus stand
मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने स्वारघाट बस स्टैंड का निरीक्षण किया. इस दौरान स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना.
स्वारघाट बस स्टैंड का मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने किया निरीक्षण
बता दें कि चंडीगढ़ से वापस मनाली जाते समय गोविन्द सिंह ठाकुर ने स्वारघाट आरटीओ बैरियर और बस स्टैंड का निरीक्षण किया. इस दौरान परिवहन मंत्री ने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने कहा कि सूबे के सीएम जयराम ठाकुर या सरकार के कोई मंत्री जल्द ही इस बस स्टैंड का लोकापर्ण करेंगे.