हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: केंद्रीय वित्त मंत्री ने बिलासपुर CMO को भेजी 300 पीपीई किट्स

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रयास सोसाइटी के माध्यम से बिलासपुर में 300 पीपीई किट्स भेजी है. प्रयास सोसाइटी बिलासपुर, हमीरपुर, उना में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा व स्वास्थ्य विभाग को पीपीई किट्स, हैंड सेनिटाइजर सहित फेस मास्क उपलब्ध करवाती है.

PPE kits bilaspur
PPE kits bilaspur

By

Published : Dec 18, 2020, 5:25 PM IST

बिलासपुर: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बिलासपुर सीएमओ को 300 पीपीई किट्स भेजी हैं. शुक्रवार को बिलासपुर सीएमओ कार्यालय के बाहर यह किट्स पहुंच गई. प्रयास सोसाइटी के पदाधिकारी इसमें मुख्य रूप से मौजूद रहे.

प्रयास सोसाइटी के माध्यम से भेजी पीपीई किट्स

जानकारी के अनुसार यह पीपीई किट्स मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रयास सोसाइटी के माध्यम से भेजी है. यह प्रयास सोसाइटी बिलासपुर, हमीरपुर, उना में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा व स्वास्थ्य विभाग को पीपीई किट्स, हैंड सेनिटाइजर सहित फेस मास्क उपलब्ध करवाती है.

सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा का मिला सहयोग

सीएमओ डॉ. प्रकाश दड़ोच ने कहा कि इन पीपीई किट्स को कोरोना योद्धाओं को दिया जाएगा. उन्होंने कहा है कि महामारी के शुरुआती दिनों से ही सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा का सहयोग स्वास्थ्य विभाग को मिल रहा है. बिलासपुर जिला में 4 एंबुलेंस काम कर रही हैं, जिससे महामारी से निपटने में लाभ मिला.

वीडियो.

सांसद मोबाइल सेवा का अहम योगदान

सांसद मोबाइल सेवा में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे कोरोना संक्रमित की मदद भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि मोबाइल सेवा प्रत्येक ब्लॉक में जाकर होम आइसोलेशन वाले मरीजों की स्वास्थ्य जांच करती है और उन्हें दवाई की किट प्रदान करेगी.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में राम कथा महायज्ञ का आयोजन, आचार्य राम विलास चतुर्वेदी ने किया शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details