बिलासपुर: जिला बिलासपुर में एक बार फिर से मजदूर प्रवासियों का सब्र का बांध टूट चुका है. प्रवासी मजदूर मंगलवार सुबह ही एक बार फिर से सड़कों पर बाहर निकल आए हैं. वहीं, इन मजदूरों के दल का कहना है कि सरकार द्वारा उन्हें बिल्कुल भी सहयोग नहीं दिया जा रहा है. अगर वे जिला प्रशासन के पास जाते हैं तो प्रशासनिक अधिकारियों ने सिर्फ आश्वासन देकर वापस घर भेज दे रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मजदूर दल का कहना है कि अब उन्हें मकान मालिक भी तंग करने लगा है. कुछ दिन तो सरकार ने उन्हें राशन व खाने की व्यवस्था तो की थी, लेकिन अब वह सारी व्यवस्था बंद हो चुकी है. जिसके चलते अभी मजदूर दलों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.