हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वारघाट में मिड डे मील वर्कर यूनियन की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - मिड डे मील वर्कर

स्वारघाट में मिड डे मील वर्कर यूनियन की ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मिड-डे-मील वर्कर की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.

mid day meal workers union held meeting in bilaspur
मिड डे मील वर्कर

By

Published : Mar 2, 2020, 5:56 PM IST

बिलासपुर: स्वारघाट में मिड डे मील वर्कर यूनियन की ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता यूनियन की जिला अध्यक्षा कमलेश ठाकुर ने की. इस मौके पर एटक के राज्य उपाध्यक्ष लेख राम वर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे.

बैठक में मिड-डे-मील वर्कर की विभिन्न समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. कमलेश ठाकुर ने कहा कि स्कूलों में मिड-डे-मील वर्कर का शोषण किया जा रहा है, जब से सरकार ने स्कूलों में प्री नर्सरी कक्षाएं शुरू की है तब से वर्कर की जिम्मेदारी और बढ़ा दी गई है.

वीडियो.

प्री नर्सरी के बच्चों को खाना खिलाने से लेकर हर छोटे से छोटा कार्य इन वर्करों को सौंपा गया है, जबकि इसके बदले उन्हें कुछ नहीं दिया जा रहा. उन्होंने कहा कि इस तरह के शोषण से वर्कर काफी ज्यादा परेशान हो गए हैं. कमलेश ठाकुर ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उन्हें इस अतिरिक्त काम के बदले कुछ दिया जाए ताकि वर्करों की परेशानी का समाधान हो सके.

ये भी पढ़ें:दिन में सात बार रंग बदलता है किन्नर कैलाश, भगवान शिव का है शीतकालीन निवास

ABOUT THE AUTHOR

...view details