बिलासपुर: स्वारघाट में मिड डे मील वर्कर यूनियन की ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता यूनियन की जिला अध्यक्षा कमलेश ठाकुर ने की. इस मौके पर एटक के राज्य उपाध्यक्ष लेख राम वर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे.
बैठक में मिड-डे-मील वर्कर की विभिन्न समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. कमलेश ठाकुर ने कहा कि स्कूलों में मिड-डे-मील वर्कर का शोषण किया जा रहा है, जब से सरकार ने स्कूलों में प्री नर्सरी कक्षाएं शुरू की है तब से वर्कर की जिम्मेदारी और बढ़ा दी गई है.