हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बुधवार को स्कूलों में नौनिहालों को नहीं मिला खाना, मांगों को लेकर सड़कों पर उतरी मिड डे मील वर्कर्स

बिलासपुर में जिला भर की मिड डे मील वर्कर अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरी और रोष रैली में वर्कर्स ने उपायुक्त परिसर में जमकर नारेबाजी की. वर्कर्स ने उपायुक्त राजेश्वर गोयल के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा.

Mid day meal workers
मांगों को लेकर सड़कों पर उतरी मिड डे मील वर्कर्स.

By

Published : Dec 26, 2019, 6:45 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के स्कूलों में बुधवार को नौनिहालों को खाना नहीं मिला है. बिलासपुर में जिला भर की मिड डे मील वर्कर अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरी और रोष रैली में वर्कर्स ने उपायुक्त परिसर में जमकर नारेबाजी की.

वहीं, वर्कर्स ने उपायुक्त राजेश्वर गोयल के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा. वर्कर्स का कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है, लेकिन सरकार उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

मिड डे मील वर्कर्स की मांग है कि वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को बिना शर्त नियमित किया जाए. इसके साथ ही 25 बच्चों वाली शर्त को बंद किया जाए. कर्मचारियों के सेवा निर्मित और शर्त अनुसार हटाए जाने पर कम से कम 2 लाख प्रति कर्मचारी को दिए जाने की मांग की. इसके साथ ही कर्मचारियों का बीमा, नियुक्ति पत्र और नर्सरी ट्रे़ड मिड डे मील वर्कर को योग्यता के अनुसार नियुक्ती देने कीम ांग.

मिड डे मील वर्कर्स ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वर्कर्स सड़कों पर चक्का जाम करने से भी परहेज नहीं करेंगे और इसके नुकसान की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details