हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर स्वास्थ्य अधिकारी ने ली बैठक, कोरोना संक्रमितों की ट्रेसिंग और टेस्टिंग बढ़ाने पर चर्चा - Bilaspur latest news

बिलासपुर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परविंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परविंद्र सिंह ने कहा कि जिला में कोरोना के 306 एक्टिव केस हैं. जिन्हें डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में एडमिट किया गया है. कुछ को होम आइसोलेट किया गया है. जिला में 45 से अधिक आयु के कुल 1 लाख ऐसे लोग हैं, जिनका वैक्सीनेशन किया जाना है.

Meeting regarding cases and testing of covid of Regional Hospital Bilaspur
फोटो.

By

Published : Apr 9, 2021, 4:43 PM IST

बिलासपुरःजिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परविंद्र सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के ट्रामा सेंटर हॉल में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या व वैक्सीनेशन की जानकारी लेना था. अस्पताल में कार्यरत मेडिकल ऑफिसर्स व बीएमओ ने मीटिंग में भाग लिया. बैठक के दौरान कोविड के मामलों में हो रही बढ़ोतरी पर चिंता जाहिर करते हुए गंभीरता के साथ काम करते हुए टेस्टिंग को बढ़ाने पर चर्चा की गई.

वीडियो.

जिला में कोरोना के 306 एक्टिव केस

जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परविंद्र सिंह ने कहा कि जिला में कोरोना के 306 एक्टिव केस हैं. जिन्हें डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में एडमिट किया गया है. कुछ को होम आइसोलेट किया गया है. जिला में 45 से अधिक आयु के कुल 1 लाख ऐसे लोग हैं, जिनका वैक्सीनेशन किया जाना है. इसमें से स्वास्थ्य विभाग ने 41 प्रतिशत टारगेट अचीव कर लिया है. 60 साल से अधिक आयु के कुल 31 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. 45 साल से 60 साल के बीच 10 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया, जबकि अन्य लोगों को भी जल्द ही कोरोना का टीका लगा दिया जाएगा.

कंटेनमेंट जोन में पुलिस का पहरा बढ़ाने की अपील

डॉ. परविंद्र ने कहा कि कोरोना के मामलों में इजाफा होना एक बड़ी चुनौती है. इसके लिए 3 मुख्य बातों का ध्यान रखना जरूरी है. जिसमें टेस्टिंग ज्यादा करना, कोरोना संक्रमित लोगों की ट्रेसिंग करना व उनका ट्रीटमेंट करना है. ताकि इसे और फैलने से रोका जा सके. इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन में पुलिस का पहरा बढ़ाने के लिए डॉ. परविंद्र ने जिला व पुलिस प्रशासन से अपील की है.

ये भी पढ़ें:सीएम जयराम ने फिर कसा तंज, अनिल शर्मा पर आती है दया, संकट के दौर से गुजर रहे हैं मंडी के एमएलए

ABOUT THE AUTHOR

...view details