हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नए साल पर बिलासपुर एम्स में शुरू होंगी MBBS की कक्षाएं, OPD शुरू करने का काम भी जोरों पर - JP NADDA BILASPUR

कोठीपुरा में बन रहे एम्स में नए साल पर एमबीबीएस कोर्स का सत्र शुरू होने जा रहा है. इसके लिए 85 फैकल्टी मेंबर की नियुक्ति की है. फैकल्टी स्टाफ पर ही ओपीडी संभालने का जिम्मा भी होगा. कोरोना की वजह से यह प्रक्रिया पूरी करने में एक महीने की देरी हुई.

MBBS classes will start in Bilaspur AIIMS on new year
नए साल पर बिलासपुर एम्स में शुरू होंगी एमबीबीएस की कक्षाएं

By

Published : Dec 31, 2020, 4:16 PM IST

बिलासपुरः कोठीपुरा में बन रहे एम्स में नए साल पर एमबीबीएस कोर्स का सत्र शुरू होने जा रहा है. इसके लिए देश के कई राज्यों से प्रशिक्षु कोठीपुरा पहुंचना शुरू हो गए हैं. इन्हें 1 जनवरी से 7 जनवरी तक क्वारंटीन किया जाएगा. क्वारंटीन के बाद इनकी वर्चुअल कक्षाएं लगाई जाएंगी. एम्स प्रबंधन ने इसके लिए 85 फैकल्टी मेंबर की नियुक्ति की है.

ओपीडी शुरू करने की तैयारियों में जुटा प्रबंधन

इनमें 50 ने एम्स में ज्वाइन कर लिया है और 35 ने फिलहाल एक्सटेंशन ली है. फैकल्टी स्टाफ पर ही ओपीडी संभालने का जिम्मा भी होगा. प्रबंधन जनवरी में ही एम्स में ओपीडी शुरू करने की तैयारियों में जुट गया है. सरकार ने एम्स में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू कर प्रदेश की जनता को नए साल का तोहफा दिया है. एम्स प्रबंधन का दावा है कि जनवरी में ही ओपीडी भी शुरू कर दी जाएगी.

कोरोना की वजह से हुई देरी

प्रदेश की भाजपा सरकार और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने दावा किया था कि जनवरी से एम्स में ओपीडी शुरू कर दी जाएगी. एमबीबीएस का बैच भी दिसंबर में शुरू करने का दावा किया था. कोरोना की वजह से यह प्रक्रिया पूरी करने में एक महीने की देरी हुई. अब एमबीबीएस का बैच जनवरी में शुरू हो रहा है.

तेजी से चल रहा ओपीडी शुरू करने का काम

पीजीआई के निदेशक डाॅ. जगत ने बताया कि एम्स में 1 जनवरी से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो रही है. इसके लिए 80 फैकल्टी मेंबर की नियुक्ति की गई है. इन फैकल्टी मेंबर में अनाॅटमी, फिजियोलाॅजी, बॉयोफिजिक्स, पैथालाॅजी, माइक्रो बाॅयोलाॅजी, सर्जरी, मेडिसन, ईएनटी और रेडियोलाॅजी सहित कई संकाय सदस्य मौजूद हैं. ओपीडी शुरू करने की भी तैयारी तेजी से चल रही है.

ये भी पढेंःनयना देवी में नए साल पर उमड़ेगा आस्था का सैलाब! प्रशासन तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details