बिलासपुरः कोठीपुरा में बन रहे एम्स में नए साल पर एमबीबीएस कोर्स का सत्र शुरू होने जा रहा है. इसके लिए देश के कई राज्यों से प्रशिक्षु कोठीपुरा पहुंचना शुरू हो गए हैं. इन्हें 1 जनवरी से 7 जनवरी तक क्वारंटीन किया जाएगा. क्वारंटीन के बाद इनकी वर्चुअल कक्षाएं लगाई जाएंगी. एम्स प्रबंधन ने इसके लिए 85 फैकल्टी मेंबर की नियुक्ति की है.
ओपीडी शुरू करने की तैयारियों में जुटा प्रबंधन
इनमें 50 ने एम्स में ज्वाइन कर लिया है और 35 ने फिलहाल एक्सटेंशन ली है. फैकल्टी स्टाफ पर ही ओपीडी संभालने का जिम्मा भी होगा. प्रबंधन जनवरी में ही एम्स में ओपीडी शुरू करने की तैयारियों में जुट गया है. सरकार ने एम्स में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू कर प्रदेश की जनता को नए साल का तोहफा दिया है. एम्स प्रबंधन का दावा है कि जनवरी में ही ओपीडी भी शुरू कर दी जाएगी.
कोरोना की वजह से हुई देरी