बिलासपुर: हॉन्गकॉन्ग में रहने वाले मयंक वैद ने अपने गृह जिले बिलासपुर के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे हैं. बिलासपुर जिले के नोआ के रहने वाले मयंक वैद द्वारा हॉन्गकॉन्ग से करीब 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे गए हैं. यह कंसंट्रेटर वीरवार को उपायुक्त कार्यालय के परिसर में पहुंचे. इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को डीसी रोहित जमवाल ने रिसीव किया.
हॉन्गकॉन्ग से मयंक ने भेजे 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
मंयक वैद का मानना है कि इस संकट के दौर में यदि वह अपने लोगों को कुछ राहत दे सकें या उनकी कोई भी सेवा कर सकें तो उनके लिए यह बड़ी बात होगी. मंयक वैद स्वर्गीय अशोक वैद सेवानिवृत डीआईजी बीएसएफ और माता समाजसेवी नीरू वैध के छोटे बेटे हैं. इनके बड़े भाई अमेरिका में प्रोफेसर हैं. उपायुक्त रोहित जमवाल ने कहा कि बिलासपुर के मयंक वैद ने 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हॉन्गकॉन्ग से भेजे हैं. इसके लिए उन्होंने मयंक वैद्य का आभार प्रकट किया है.
ये भी पढ़ें:IGMC में 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कोरोना को दी मात, स्टाफ का जताया आभार