बिलासपुर: आपदा के समय जहां कई जगहों पर लोगों को अपनों का साथ नहीं मिल रहा है. वहीं, सात समंदर पार हांगकांग में रह रहा बिलासपुर के नोआ का लाडला मयंक वैद वहां पर भी अपनों की चिंता में डूबा हुआ है. आपदा की इस घड़ी में अपनों को किसी तरह की समस्या न झेलनी पड़े. इसके लिए बिलासपुर के इस होनहार लाडले ने जिले के लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. बिलासपुर के नोआ के मयंक वैद ने हांगकांग से 24 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीनें भेजी हैं जो कि आपदा के इस समय किसी वरदान से कम नहीं होंगी. कोरोना काल में जहां इस समय अधिकतर मरीजों का ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है. इसके लिए उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद लेनी पड़ रही है.
मयंक वैद ने हांगकांग से भेजे 24 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर
वहीं, अब मयंक वैद द्वारा भेजे गए ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर लोगों के लिए वरदान बनेंगे. बिलासपुर नगर से कुछ दूरी पर स्थित राजपुरा गांव नोआ के मयंक वैद ने जिला के लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. उन्होंने हांगकांग से जिला के लोगों की मदद के लिए 24 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीनें भेजी हैं. मयंक मल्टीनेशनल कंपनी के सीनियर लॉयर हैं. मयंक वैद द्वारा भेजी गई यह मशीनें अगले सप्ताह बिलासपुर पहुंच जाएंगी.
कुछ दिनों में बिलासपुर पहुंचेगा मेडिकल सामान