हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

मायके पक्ष के ग्रामीणों ने उपायुक्त राजेश्वर गोयल के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन प्रेषित किया. मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि सुसराल पक्ष के लोगों द्वारा उनकी लड़की को मारा है. इसलिए इस मामले की जांच गहनता व निष्पक्ष रूप से होनी चाहिए.

उपायुक्त राजेश्वर गोयल को ज्ञापन सौंपते ग्रामीण

By

Published : Jul 7, 2019, 4:40 AM IST

बिलासपुर: जिला के पट्टा कल्लर गांव में घटित एक महिला की फंदा लगाकर हुई मौत से गुस्साए मायके पक्ष के लोगों ने हत्या करने का संदेह जताया है. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व प्रदेश सरकार से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. यहां पर शनिवार को मायके पक्ष के ग्रामीणों ने उपायुक्त राजेश्वर गोयल के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन प्रेषित किया.

मृतिका के पिता इंद्र सिंह निवासी बडडू सहित अन्य परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपनी दो लड़कियों का विवाह वर्ष 2017 में किया था. जिसमें बड़ी लड़की नीलम (25) का विवाह दिनेश कुमार पुत्र स्व. कृष्ण लाल निवासी पटटा के साथ हुआ था. उन्होंने बताया कि उन्हें एक जुलाई को नीलम (25) की मौत का पता सुबह लगभग साढ़े आठ बजे किसी और से लगा.

वीडियो

मृतिका के के परिजनों ने बताया कि नीलम के पति दिनेश के परिवार के लोगों ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी. परिवार के सदस्य द्वारा उन्हें नीलम की मौत की जानकारी नहीं देने कारण उन्हें संदेह हुआ. उन्होंने इस संबंध में तुरंत बिलासपुर सदर पुलिस को सूचित किया. उसके बाद ही वह अपनी बेटी के घर पर गए. जब वहां पर पुलिस पहुंची तो वहां पर लड़की का शव पंखे से लटका हुआ था. उन्होंने आंशका जताई है कि सुसराल के पक्ष के लोगों द्वारा उनकी लड़की को मारा गया है. इसलिए इस मामले की जांच गहनता व निष्पक्ष रूप से होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- प्रदेश के कॉलेजों में 20 जुलाई तक छात्रों को मिलेगा प्रवेश, एचपीयू ने प्रवेश तिथि बढ़ाने को दी मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details