बिलासपुर:बिलासपुर जिला में मिनी लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. शनिवार और रविवार दो दिन बिलासपुर पूरी तरह से बंद दिखाई दिया. इसके अलावा कई बाजार तो शनिवार से पहले ही बंद कर दिए गए थे.
यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते स्वयं ही व्यापारियों ने बाजार बंद करने का निर्णय लिया था, लेकिन बाजार बंद रहने के चलते वर्तमान में दुकानदारों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. कोरोना महामारी के चलते सरकार की ओर से 10 मई तक शनिवार और रविवार को बाजार पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
शनिवार को बंद रहा बाजार
वहीं, कई जगह पर व्यापारी वर्ग की कोरोना सैंपलिंग किए जाने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. जिसके चलते व्यापारी वर्ग ने स्वयं ही बाजार बंद कर दिए. शनिवार को सरकार के निर्देशानुसार व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं.