हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुरः बीएससी नर्सिंग की परीक्षा में ग्राम पंचायत स्वाहन की मनु शर्मा ने हिमाचल में किया टॉप - Bilaspur latest news

उपमंडल स्वारघाट के ग्राम पंचायत स्वाहण के गांव डोलरा की मनु शर्मा ने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की बीएससी नर्सिंग परीक्षा में टॉप करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. उन्होंने बीएससी नर्सिंग चौथे वर्ष की परीक्षा में 2326 अंक लेकर प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता, संस्थान, गांव का नाम रोशन किया है.

blp
फोटो

By

Published : May 13, 2021, 9:01 PM IST

बिलासपुर: उपमंडल स्वारघाट के ग्राम पंचायत स्वाहण के गांव डोलरा की मनु शर्मा ने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की बीएससी नर्सिंग परीक्षा में टॉप करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के साथ अपने माता पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

मनु शर्मा ने हिमाचल में किया टॉप

मनु शर्मा ने प्रारंभिक व शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्वाहन से हुई है. जबकि जमा 2 तक की शिक्षा पीएयू लुधियाना से प्राप्त की है. बीएससी नर्सिंग की शिक्षा कॉल वैली शिक्षण संस्थान नैहर हरनोड़ा ग्रहण करते हुए प्रदेश भर में 2326 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. बीएससी नर्सिंग की प्रथम वर्ष में भी यह बेटी प्रथम रही थी. जबकि दसवीं और जमा 2 की परीक्षा में भी प्रथम स्थान हासिल किया था.

वीडियो.

बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी मनु शर्मा

मनु शर्मा के पिता प्रवीन शर्मा स्वाहण में सब्जी की छोटी सी दुकान चलाकर गुजारा करते हैं, जबकि माता सुचेता शर्मा एक गृहणी हैं. बेटी की इस उपलब्धि पर जहां माता पिता को नाज है. वहीं, क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है.

मनु शर्मा का कहना है कि इस उपलब्धि का श्रेय उसके माता-पिता को जाता है जिन्होंने कदम-कदम पर उसकी सहायता की है. इसके साथ ही शिक्षकों को भी श्रेय जाता है, जिन्होंने इस तरह से शिक्षित किया. इससे आज उसे प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल हुआ है.

ये भी पढ़ें-शिमला सहित कई हिस्सों में हो रही झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ओरेंज अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details