बिलासपुरः जुखाला में स्थित स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक के साथ बदतमीजी और अस्पताल में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. महिला चिकित्सक ने नमहोल थाना में व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है.
जानकारी के अनुसार महिला चिकित्सक डॉ. अनुपम ठाकुर ड्यूटी पर तैनात थी. एक तीमारदार अपने मरीज को व्हीलचेयर में लेकर आया और चिकित्सक से मरीज को पहले चेक करने के लिए कहने लगा. महिला चिकित्सक ने इस मरीज को प्राथमिकता देते हुए महिला मरीज को व्हील चेयर से ऑब्जरवेशन टेबल पर लेटाने के लिए कहा. चेकअप के बाद डॉक्टर ने मरीज की पर्ची पर दवाई लिख कर बाकी मरीजों को चेकअप करना शुरू कर दिया.
इस पर मरीज के साथ आया तिमारदार भड़क गया और बोला इसे ढंग से चेक करो. तीमरदार ने गुस्से में महिला चिकित्सक को भला बुरा बोलना शुरू कर दिया. व्यक्ति ने ओपीडी में लगे पर्दों को फाड़ दिया. ओपीडी में रखा सामान उठा कर महिला चिकित्सक पर फेंक दिया. महिला चिकित्सक अपनी जान बचाने के लिए सीधा बीएमओ कार्यालय पहुंची.