हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तीमारदार ने महिला डॉक्टर पर दे मारा OPD में रखा सामान, भाग कर बचाई जान

स्वास्थ्य केंद्र जुखाला में महिला डॉक्टर के साथ बदतमीजी और अस्पताल में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. इस घटना से महिला चिकित्सक इतनी सहम गई की तीन दिन की छुट्टी पर चली गई हैं.

man misbehaved with female doctor

By

Published : Sep 3, 2019, 10:18 PM IST

बिलासपुरः जुखाला में स्थित स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक के साथ बदतमीजी और अस्पताल में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. महिला चिकित्सक ने नमहोल थाना में व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है.

जानकारी के अनुसार महिला चिकित्सक डॉ. अनुपम ठाकुर ड्यूटी पर तैनात थी. एक तीमारदार अपने मरीज को व्हीलचेयर में लेकर आया और चिकित्सक से मरीज को पहले चेक करने के लिए कहने लगा. महिला चिकित्सक ने इस मरीज को प्राथमिकता देते हुए महिला मरीज को व्हील चेयर से ऑब्जरवेशन टेबल पर लेटाने के लिए कहा. चेकअप के बाद डॉक्टर ने मरीज की पर्ची पर दवाई लिख कर बाकी मरीजों को चेकअप करना शुरू कर दिया.

इस पर मरीज के साथ आया तिमारदार भड़क गया और बोला इसे ढंग से चेक करो. तीमरदार ने गुस्से में महिला चिकित्सक को भला बुरा बोलना शुरू कर दिया. व्यक्ति ने ओपीडी में लगे पर्दों को फाड़ दिया. ओपीडी में रखा सामान उठा कर महिला चिकित्सक पर फेंक दिया. महिला चिकित्सक अपनी जान बचाने के लिए सीधा बीएमओ कार्यालय पहुंची.

महिला चिकित्सक इस घटना से इतनी डर गई की वह वापिस ओपीडी में नहीं आई. इसके चलते सभी मरीजों को जिला अस्पताल जाकर अपना चेकअप करवाना पड़ा. महिला चिकित्सक इस घटना से इतनी सहम गई हैं कि तीन दिन की छुट्टी पर चली गई हैं.

ये भी पढे़ं सरकारी अस्पताल ने गर्भवती महिला को दी गलत ब्लड रिपोर्ट, डिलीवरी करने से किया मना

महिला चिकित्सक ने इसकी शिकायत पुलिस चोकी नम्होल में दर्ज करवा दी है. पुलिस ने इस आईपीसी की धारा 186 और 506 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details