घुमारवीं:हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर स्थित घुमारवीं में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां पर शिवजी के महापर्व शिवरात्रि के दौरान थाना घुमारवीं के अंतर्गत पंचायत लुहारवीं के बरोटा मंदिर में हुआ है. यहां पर भोलेनाथ के लिए भंडारे का प्रसाद बनाने आए रसोइया की पैर फिसलने से डंगे से गिरने से मौत हो गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह रसोइया मंदिर में प्रसाद बनाने के लिए आया था कि अचानक रसोइया कि पैर फिसलने से मौत हो गई. रसोइया लगभग दस फीट गहरे डंगे से नीचे जा गिरा. डंगे से जैसे ही रसोइया नीचे गिरा तो वहां पर मौजूद लोगों ने उसे घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे वहां पहुंचले पर मृत घोषित कर दिया
रसोइया व्यक्ति की पहचान केशव नंद शर्मा के नाम से हुई है. वह जिला बिलासपुर की तहसील घुमारवीं के गांव व डाकघर दधोल का रहने वाला है. वहीं, लोगों की सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे. पुलिस पूछताछ में उन्होंने किसी पर भी शक न होने की बात कही. बता दें कि मृतक केशव नंद शर्मा रसोईया का काम करता था और रसोई बनाने के लिए इधर-उधर जाता रहता था. वहीं, शिवरात्रि के उपलक्ष पर ही वह बरोटा मंदिर में प्रसाद बनाने के लिए आया था.
मृतक के परिजनों का कहना है कि केशव नंद शर्मा प्रातः आठ बजे घर से मंदिर के लिए निकल गए थे. मंदिर ढांक पर बना है. जिसकी सीढ़ियों पर पैस फिसलने से वह दस फीट गहरी खाई में जा गिरा और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. केशव नंद को छाती व सर पर काफी चोट आई थी. वहीं, घुमारवीं थाना पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है.
ये भी पढ़ें:15 मील में पुल से नीचे गिरा चालक, ब्यास नदी से शव हुआ बरामद