बिलासपुर:जुखाला क्षेत्र में मंगलवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. जानकारी के अनुसार एक युवक पहाड़ी के निचे दब गया. बताया जा रहा है कि यह युवक घर से काम के लिए निकला था. इस दौरान पहाड़ी दरकी (hill break in bilaspur)और पहाड़ युवक के उपर गिर गया. इस हादसे में वहां पर खड़ा एक ट्रैक्टर भी उसकी चपेट में आ गया.
जैसे ही पहाड़ इस युवक पर गिरा वैसे ही स्थानीय लोगों ने इसे देख लिया और एक दम से सभी स्थानीय लोग इस युवक को निकालने में लग गए. बाद में करीब एक घंटे की कड़ी मशक्त के बाद जेसीबी की मदद से इस युवक को बहार निकाला गया और 108 एम्बुलेंस की मदद से नागरिक अस्पताल मार्कंड पहुंचाया गया. जहां पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत (youth died in bilaspur)घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेजा गया.
घटना की सूचना मिलते नम्होल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मृत युवक की शिनाख्त धर्म पाल पुत्र रोशन लाल गांव नलवाड डाकघर जुखाला जिला बिलासपुर उम्र 31 वर्ष के तौर पर की गई. वहीं मलबे दबे HP24B 4593 नंबर के ट्रैक्टर को जेसीबी की सहयता से निकाला गया.
इस बारे में नागरिक अस्पताल मार्कंड के चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र ने कहा कि सुबह करीब 8:30 बजे एक युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. जब चिकित्सक ने इसकी जांच की तो उसे मृत घोषित कर दिया. डीएसपी सदर राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही नम्होल पुलिस मोके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज का विपक्ष पर हमला, बोले- कांग्रेस के पास नहीं है सीएम बनने योग्य नेता