बिलासपुर:घुमारवीं थाना के अंतर्गत सीर खड्ड पुल से एक प्रवासी ने शनिवार सुबह छलांग लगा दी, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. . प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक घुमारवीं में पेंटर का काम करता था और लगभग 12 वर्षों से घुमारवीं के बड़डू में रह रहा था. बताया जा रहा है कि मृतक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. शनिवार सुबह जब वह अपने बेटे के साथ सीर खड्ड पुल के पास से गुजर रहा था तो अपने बेटे को साइड में खड़ा करके उसने पुल से छलांग लगा दी. (Man commits suicide in Ghumarwin)
घुमारवीं में पुल से प्रवासी व्यक्ति ने लगाई छलांग, मौके पर मौत
सीर खड्ड पुल से एक प्रवासी ने शनिवार सुबह छलांग लगा दी. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. शनिवार सुबह मृतक ने सीर खड्ड पुल के पास अपने बेटे को साइड में खड़ा किया और फिर पुल से छलांग लगा दी. (Man commits suicide in Ghumarwin). पढ़ें पूरा मामला....
आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर घुमारवीं सिविल अस्पताल (Ghumarwin Civil Hospital) पहुंचाया. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा. एसएचओ रजनीश ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान ओमकार, पुत्र मलखान सिंह, उम्र 35 साल, गांव कंधरपुर, जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:मंडी: ब्यास नदी में डूबने से 34 वर्षीय व्यक्ति की मौत, हाइपोथर्मिया बताई जा रही वजह