हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़क पर चिट्टे का पैकेट फेंक हो रहा था फरार, चढ़ा पुलिस के हत्थे

बिलासपुर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक से 10 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद किया है. पुलिस ने मौके पर से आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Aug 9, 2019, 11:59 AM IST

बिलासपुर: जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक से 10 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद किया है. पुलिस ने मौके पर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर पुलिस की एसआईयू टीम ने शुक्रवार रात नेशनल हाईवे-205 मुकाम पंजपीरी के पास नाका लगाया हुआ था. इसी दौरान एक व्यक्ति जेब से पुड़िया निकालकर सड़क किनारे फैंक कर भागने लगा, लेकिन वे नाकामयाब रहा. पुलिस ने पुड़िया से चिट्टा बरामद किया और मौके पर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी की पहचान लखवीर सिंह उर्फ लक्की (28) पुत्र स्व. देवराज निवासी बिलासपुर के रूप में हुई है.

बता दें कि गुरुवार को भी बिलासपुर पुलिस ने नाके के दौरान मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बाइक सवार से 170 ग्राम चरस बरामद की थी. इसके अलावा छडोल के पास एचआरटीसी बस से एक युवक से 11.79 ग्राम हेरोइन बरामद की थी.

ये भी पढे़ं-नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की मुहिम ला रही रंग, 170 ग्राम चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details