बिलासपुर:भगवान शंकर की आराधना का पर्व और शिव-पार्वती के विवाह का उत्सव यानि महाशिवरात्रि. वैसे तो शिवरात्रि हर महीने होती है, लेकिन शिव-पार्वती के विवाह की वर्षगांठ के रूप में महाशिवरात्रि साल में एक बार ही मनाई जाती है. फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को शिव और शक्ति के मिलने के उत्सव में शिवरात्रि मनाई जाती हैं.
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ईटीवी भारत आज आपको अपनी खास पेशकश शिवरात्रि स्पेशल में बताएगा कि हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में हर साल कैसे महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है.
मंदिर न्यास और पुजारी वर्ग के सहयोग से महाशिवरात्रि उत्सव हर साल बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन के लिए आते है. इस साल भी मंदिर प्रशासन की ओर से महा शिवरात्रि की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है.