बिलासपुर:शिक्षा के क्षेत्र में प्रकाशन व प्रिंटर के रूप में मुख्य भूमिका निभा रहे एमबीडी ग्रुप ने पुस्तक वितरकों और विक्रेताओं के साथ स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें विक्रेताओं की समस्याओं के निदान और उनके विचारों पर अमल किया गया.
स्नेह मिलन समारोह में पहुंचे लोग. इस मौके पर पर एमबीडी ग्रुप के कार्यकारी निदेशक बलवंत शर्मा ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करने के बाद कहा कि स्नेह मिलन में प्री-प्राइमरी पुस्तकें तीन से पांच साल आयु वर्ग के बच्चों के लिए तैयार की गई हैं.
ये पुस्तकें लोकप्रिय डिज्नी और पिक्चर की कहानियों मिकी एंड फ्रेंडस, प्रिंसेसक, द लॉयन किंग, फ्रोजन, कार्स, टॉय स्टोरी फ्रेंचाईसी और बहुत सी खूबियों के साथ पेश की गई हैं. एमबीडी ग्रुप के प्रबंधक जवाहर लाल शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में डीलर्स का स्वागत किया और आश्वासन देते हुए कहा कि भविष्य में उनका ग्रुप सीबीएसई और स्टेट बोर्ड के सभी विषयों में नए से नए टाइटल लॉन्च करेगा व शिक्षा स्तर को और अधिक बढ़िया व आसान बनाने के लिए नए कदम उठाएगा.
ये भी पढ़ें- 55वें जन्मदिन सीएम जयराम ठाकुर ने डाली नाटी, मंत्रियों के साथ जमकर थिरके