हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में तेंदुए के आने से दहशत, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें - Leopard in Bilaspur

बिलासपुर में तेंदुआ औद्योगिक क्षेत्र में एक व्यापारिक प्रतिष्ठान के सीसीटीवी में कैमरे में कैद हुआ है. जिस स्थान पर यह तेंदुआ देखा गया है, वहां पर चारों ओर लोगों की चहल-पहल होती है.

Leopard fear in Bilaspur city
बिलासपुर में तेंदुए के आने से दहशत,

By

Published : Jun 25, 2020, 1:30 PM IST

बिलासपुर: जिला में तेंदुए की आमद से एक बार फिर नगरवासी भय के साए में हैं. अब तेंदुआ नगर के औद्योगिक क्षेत्र में एक व्यापारिक प्रतिष्ठान के सीसीटीवी में कैमरे में कैद हुआ है. घनी आबादी के इस क्षेत्र में तेंदुए की चहलकदमी से लोगों का डरना स्वाभाविक है. यह तेंदुआ आईटीआई क्षेत्र यूनिवर्सल ट्रेडर्स के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.

उल्लेखनीय है कि जिस स्थान पर यह तेंदुआ देखा गया है, वहां पर चारों ओर लोगों की चहल-पहल होती है. यहां पर तेंदुए के आने से लोगों में डर का माहौल है. गौर हो कि बीते शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र के साथ सटे खैरियां गांव में तेंदुए ने एक कुत्ते अपना शिकार बनाया था.

सीसीटीवी फुटेज.

हालांकि तेंदुआ मवेशियों को शिकार बनाने के लिए आया था, लेकिन पालतु कुत्ते से भिड़ंत हो गई. इतने में घर के लोग जाग गए थे. इस बीच लोगों के शोर से तेंदुआ भाग चुका था. वहीं, लघु उद्योग संघ के प्रधान प्रेम डोगरा व अन्य कार्यकारिणी सदस्यों ने वन विभाग के आलाधिकारियों से मांग की है कि इससे पहले कोई अप्रिय घटना घटित हो तेंदुए को पकड़ने के समुचित प्रबंध किए जाएं.

वहीं, बिलासपुर डीएफओ सरोज भाई पटेल का कहना है कि मामला ध्यान में आया है. जल्द यहां पर लोगों की सुरक्षा के लिए पिंजरा लगाया जाएगा, ताकि यह तेंदुआ जल्द से जल्द पकड़ा जाएं. वन विभाग की टीम यहां पर विजिट के लिए जाएगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल कैबिनेट की बैठक जारी, कई अहम फैसलों की उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details