बिलासपुरः लुहणू मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा 7 दिवसीय शिविर की स्थापना की गई, जिसका उद्घाटन अध्यक्ष विधिक सेवाएं प्राधिकरण बिलासपुर और जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके चौधरी ने किया. उन्होंने इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस स्टाॅल का उद्देश्य आम जनता को अनेक कानूनों व निःशुल्क विधिक सेवाओं का ज्ञान प्रदान करना है.
उन्होंने बताया कि इस स्टाॅल में प्रत्येक दिन जिला बिलासपुर अधिवक्ता और 2 पैरालीगत वाॅलिंटयर, अन्य कर्मचारियों सहित शिविर में मौजूद रहेंगे जोकि जन सामान्य को घरेलू-हिंसा, दहेज-प्रथा, बाल-श्रम, बाल-विवाह, मादक द्रव्यों व ड्रग्स के सेवन के विरुद्ध और अन्य कानूनों की बारीकियों को समझाएंगे. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त मुफ्त कानूनी सेवाओं का तथा नालसा की विभिन्न लाभकारी योजनाओं का भी ज्ञान दिया जाएगा.
लोगों की मदद के लिए डिजिटल माध्यमों का प्रयोग