बिलासपुर:जोनल अस्पताल बिलासपुर में अब बिना चीरफाड़ से ऑपरेशन होना शुरू हो गए है. इसी कड़ी में अस्पताल में तैनात एमएस डॉ. राजेश आहलूवालिया के प्रयासों से अस्पताल में लैप्रोस्कोपी यानि दूरबीन से एक युवक का अपेंडिक्स का सफल ऑपरेशन किया गया.
इस ऑपरेशन के लिए जोनल अस्पताल की टीम ने उनका पूरी तरह से साथ दिया. इस ऑपरेशन में उनके साथ बिलासपुर अस्पताल में सर्जन विशेषज्ञ डॉ. ऋषि नाभ, डॉ. शमशेर सिंह और डॉ. अमित शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे.
वहीं, एमएस राजेश आहलूवालिया ने बताया कि काफी समय से यह सुविधा बिलासपुर अस्पताल में थी, लेकिन विशेषज्ञ पूरे न होने के कारण ऑपरेशन यहां नहीं हो पाते थे. इस दौरान अब अस्पताल में टीम पूरी होने के चलते ऑपरेशन शुरू कर दिए है. इससे अब लोगों को यह सुविधा घरद्वार पर मिलेगी.
राजेश आहलूवालिया ने कहा कि लैप्रोस्कोपी से पीते की पथरी का भी ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इससे बिना किसी चीरफाड़ के ऑपरेशन किए जा रहें है. जल्द ही लोगों को इस सुविधा के बारे जागरूक भी किया जाएगा, जिससे लोगों को पूर्ण रूप से पता चले कि अस्पताल में बिना किसी चीरफाड़ के यह सुविधा मिल रही है.