हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

श्री नैना देवी में भूस्खलन से बहल-किकरवाली रोड बंद, फंसी कई गाड़ियां - Vehicles stuck with sliding

बारिश के चलते श्री नैना देवी विधानसभा इलाके में भूस्खलन की वजह से किकरवाडी रोड बाधित हो गया है. इसके चलते कई वाहन यहां फंस गए हैं. वाहन चालकों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द मार्ग को बहाल करने की मांग की है.

Driver upset due to vehicle getting stuck
वाहन फंसने से चालक परेशान

By

Published : Aug 13, 2020, 5:51 PM IST

बिलासपुर: श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बहल-किकरवाली रोड भर भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो गया. जिसके चलते मार्ग बाधित हो गया. सड़क पर मलबा आ जाने से फिसलन भी बढ़ गई जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

सड़क के दोनों ओर बड़े-बड़े ट्रकों सहित अन्य बाहन फंसने से यहां से गुजर रहे आम लोगों को भी काफी परेशानी हुई. लोगों ने लोक निर्माण विभाग से मार्ग को जल्द बहाल करने की मांग की है. हालांकि स्थानीय फौजी ग्रुप के सदस्यों ने मौके पर पहुंच कर मार्ग को पैदल चलने लायक कर दिया है.

वीडियो.

भूस्खलन होने के कारण कई छोटी-बड़ी गाड़ियां यहां फंस गई हैं. यह रोड हिमाचल को पंजाब से जोड़ता है ऐसे में यहां काफी संख्या में गाड़ियों की आवाजाही होती है. यहां कई ट्रक ऐसे फंसे हुए हैं जो माल लेकर राज्य में आ रहे थे.

प्रदेश में 18 तक रहेगा मौसम खराब

प्रदेश में 18 अगस्त तक मौसम खराब रहने की संभाना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान कई जगहों पर कम तो कई जगहों पर तेज बारिश की भी संभावना रहेगी. विभाग ने भूस्खलन होने की बात भी कही है.

वहीं, बारिश की इस साल बात की जाए तो 33 फीसदी कम बारिश हुई है, लेकिन इस महीने अच्छी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details