बिलासपुर: निर्माणाधीन किरतपुर-नेरचौक फोरलेन के तहत भूमि अधिग्रहण से संबंधित मसलों के समाधान को लेकर जिला प्रशासन एक महत्त्वपूर्ण बैठक बुलाने जा रहा है. उपायुक्त बिलासपुर रोहित जम्वाल की अध्यक्षता में आयोजित की जाने वाली इस बैठक में पीडब्ल्यूडी और बागवानी विभागों के अधिकारी भी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे.
इस बैठक में फोरलेन की जद में आए किसान-बागवानों के बागीचे और पेड़-पौधों का उचित मुआवजा देने के लिए असेस्मेंट करवाए जाने को लेकर बागवानी विभाग ने मामला उठाया है जिस पर मीटिंग में गहनता से चर्चा की जाएगी. बताया जा रहा है कि फोरलेन निर्माण की जद में विभिन्न क्षेत्रों के कई किसान और बागवानों के प्लांट्स और बागीचे आ गए हैं.
कई प्लांट्स ऐसे हैं जो वर्षों पुराने हैं. ऐसे में किसान बागवानों को उचित मुआवजा दिए जाने को लेकर बागवानी विभाग की ओर से फोरलेन निर्माण की जद में आए बागीचे और पेड़ पौधों की असेस्मेंट किए जाने को लेकर कुछ मसले रखे गए हैं. जिन पर बैठक में गहनता से चर्चा की जाएगी. प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो फोरलेन के लिए भूमि अधिग्रहण का साठ फीसदी तक कार्य पूरा हो चुका है, जबकि शेष चालीस फीसदी के लिए प्रोसेस जारी है. इसके अलावा प्रशासन की ओर से बनाई गई कमेटी की ओर से भी रखे गए कुछ प्वाइंट्स पर मीटिंग चर्चा किए जाने की संभावना है.