हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में हो रही लाखों रुपये की बर्बादी: तिलक राज - शव गृह

क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर (Regional Hospital Bilaspur) परिसर में लाखों रुपये की राशि की बर्बादी कर दी गई है. पूर्व विधायक तिलक राज (Former MLA Tilak Raj) ने कहा किअस्पताल प्रशासन की ओर से पहले ही शव गृह निर्माण स्थल का चयन गलत किया गया था. लोगों के विरोध के बाद ही यहां से इस स्थल को बदला गया. हालांकि जो नींव इस शव गृह स्थल को लेकर बनाई गई थी. उसका प्रयोग अन्य के लिए किया जा सकता है.

Lakhs of rupees are being wasted in the regional hospital Bilaspur campus
फोटो

By

Published : Aug 2, 2021, 7:19 PM IST

बिलासपुर:क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर (Regional Hospital Bilaspur) परिसर में लाखों रुपये की राशि की बर्बादी कर दी गई है. जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर की ओर से अस्पताल परिसर में पुराने शव गृह के निर्माण स्थल पर बाकायदा निर्माण कार्य शुरू कर दिया था. जिस पर लाखों रुपये की राशि खर्च की गई है.

बता दें कि अस्पताल प्रशासन (Hospital Administration) ने बिना लोगों की सहमति के ही शव गृह स्थल चिह्नित कर दिया था जोकि अस्पताल प्रशासन पर भारी पड़ा था. जिसके चलते अस्पताल प्रशासन को निर्माण कार्य बीच में ही रोकना पड़ा था. लेकिन अब पुराने विवादित शव गृह (Mortuary) स्थल पर लगे रेत, बजरी के ढेर के अलावा सरिया प्रशासन के लिए चुनौती बन रहे हैं.

वीडियो

बताया जा रहा है कि यहां पर निर्माण कार्य के लिए लाखों रुपये की राशि खर्च की हुई है. हालांकि जो नींव इस शव गृह स्थल को लेकर बनाई गई थी. उसका प्रयोग अन्य के लिए किया जा सकता है. वहीं, जो सरिया आगामी निर्माण के लिए प्रयोग किया हुआ है. वह भी यहां पड़ा पड़ा जंग खा रहा है. जबकि इसका प्रयोग कहीं अन्य स्थान पर किया जा सकता है.

उधर, इस बारे में पूर्व विधायक तिलक राज (Former MLA Tilak Raj) ने कहा कि अस्पताल प्रशासन को इस ओर उचित कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन की ओर से पहले ही शव गृह निर्माण स्थल का चयन गलत किया गया था. लोगों के विरोध के बाद ही यहां से इस स्थल को बदला गया.

उन्होंने कहा कि यहां पर जो राशि खर्च की गई है उस राशि का सदुपयोग करते हुए यहां पर अन्य निर्माण करना चाहिए. ताकि इस लाखों रुपये का साकारात्मक प्रयोग हो सके. उन्होंने अस्पताल प्रशासन से भी आग्रह किया है कि इस ओर उचित कदम उठाए जाएं.

ये भी पढ़ें-टैंट में रहने को मजबूर हुआ परिवार, भूस्खलन से गिरने की कगार पर घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details