बिलासपुर : शहर में निर्माणाधीन एम्स के निर्माण में लगे करीब 200 मजदूर बिलासपुर से अपने घरों के लिए पैदल निकल पड़े हैं, जिन्हें प्रशासन व पुलिस द्वारा मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर कल्लर के पास रोक दिया. ये मजदूर कई दिनों से घर जाने की मांग कर रहे थे.
पैदल घरों के लिए निकले बिलासपुर एम्स निर्माण में लगे 200 मजदूर, प्रशासन ने रोका - bilaspur
बिलासपुर एम्स के निर्माण में यूपी, बिहार और झारखंड के करीब 1200 मजदूर काम कर रहे थे. कोरोना वायरस के चलते उपजे मौजूदा हालातों के चलते ये मजदूर कई दिनों से घर जाने की मांग कर रहे थे.
बता दें बिलासपुर एम्स के निर्माण में यूपी, बिहार और झारखंड के करीब 1200 मजदूर काम कर रहे थे. कोरोना वायरस के चलते उपजे मौजूदा हालातों के चलते ये मजदूर कई दिनों से घर जाने की मांग कर रहे थे. शुक्रवार देर शाम करीब 200 मजदूर अपना सामान लेकर एम्स से पैदल निकल गए.
पुलिस द्वारा इन्हें कल्लर के पास रोका गया है. खबर लिखे जाने तक मौके पर एसडीएम रामेश्वर शर्मा, एएसपी अमित शर्मा डीएसपी अमित ठाकुर पहुंचे हैं और मजदूरों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है.