हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: बाघछाल पुल के निर्माण कार्य में लगे दो दर्जन मजदूरों को नहीं मिला 6 महीने से वेतन - मजदूरों को नहीं मिला 6 महीने से वेतन

निर्माण कार्य में लगे मजदूरों व ठेकेदारों ने तंग होकर सम्बन्धित कम्पनी को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया है कि अगर पांच दिन में मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाता तो निर्माण कार्य बंद कर दिया जाएगा. मजदूरों का कहना है कि वेतन भुगतान को लेकर वे कई बार कम्पनी प्रबन्धन से मिल चुके फिर भी स्थिति जस की तस है.

बाघछाल पुल के निर्माण कार्य, Bagchchal bridge
बाघछाल पुल

By

Published : Jan 5, 2020, 8:02 PM IST

बिलासपुर:उपमंडल स्वारघाट के अंतर्गत बाघछाल पुल के निर्माण कार्य में लगी गैमन इण्डिया कम्पनी में कार्यरत लगभग दो दर्जन मजदूरों को पिछले 6 महीने से कम्पनी द्वारा पूरा वेतन न दिए जाने पर मजदूरों ने कम्पनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

निर्माण कार्य में लगे मजदूरों व ठेकेदारों ने तंग होकर सम्बन्धित कम्पनी को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया है कि अगर पांच दिन में मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाता तो निर्माण कार्य बंद कर दिया जाएगा. मजदूरों का कहना है कि वेतन भुगतान को लेकर वे कई बार कम्पनी प्रबन्धन से मिल चुके फिर भी स्थिति जस की तस है.

वीडियो.

मजदूरों का कहना है कि कम्पनी के पास उनकी लगभग 12 लाख की पेमेंट बकाया है. मजदूरों ने बताया कि कुछ महीने तो वे राशन उधार ले रहे थे, लेकिन अब दुकानदार भी राशन उधार नहीं दे रहे है जिससे उन्हें अब परिवार का पालन-पोषण करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, अगर परिवार का सदस्य बीमार हो जाए तो दिक्कत और भी बढ़ जाती है.

गैमन इण्डिया कम्पनी बाघछाल के प्रोजेक्ट मैनेजर अश्वनी वर्मा का इस मामले में कहना है कि गोबिंद सागर झील का जल स्तर नहीं गिरने के कारण पिछले करीब डेढ़ साल से दूसरे पिल्लर का कार्य नहीं हो पा रहा है जिस कारण यह समस्या आई है. मजदूरों को हर महीने थोड़ा-थोड़ा वेतन दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- किन्नौर के चौरा में फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग, NH-05 पर दौड़ते नजर आए आमिर खान

ABOUT THE AUTHOR

...view details