बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के उपमंडल घुमारवीं में बाल मजदूरी की शिकायत मिलने पर श्रम विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की गठित टीम ने शहर की विभिन्न दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान दुकानों पर रखे गये लोगों का विवरण हाजिरी रजिस्टर ,वेतन रिकॉर्ड , शॉप लाइसेंस सहित जरूरी कागजात चेक किए गए. दरअसल, उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक के निर्देशों पर घुमारवीं शहर और आसपास के इलाके में छापेमारी की गई.
13 वर्षीय बच्चे से सेल्समैन का कराया जा रहा था काम:विभाग द्वारा अचानक की गई इस छापेमारी के दौरान एक रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान पर एक 13 वर्षीय बच्चे को काम करते पाया गया. जिसके बाद दुकानदार से बच्चे का सभी रिकॉर्ड दो दिन के भीतर विभाग के समक्ष प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए गए. बता दें, विभागीय अधिकारियों द्वारा जांच करने पर पाया गया कि दुकानदार द्वारा इस बच्चे से सेल्समैन का कार्य कराया जा रहा था. वही बच्चे को काम करने के बदले में रहने की जगह और दो वक्त का खाना दिया जा रहा था.
व्यापारियों को जल्द से जल्द लाइसेंस बनवाने के आदेश:बता दें, शहर भर में कई गयी इस कार्रवाई के दौरान श्रम विभाग अधिकारियों के जांच में कई दुकानों पर काम कर रहे लोगों का आवश्यक रिकॉर्ड नहीं पाया गया. साथ ही इन दुकानों पर कोई वेतन संबंधी कोई रिकॉर्ड या हाजिरी रजिस्टर नहीं मिला. वही विभाग द्वारा सभी व्यापारियों को जल्द से जल्द अपने लाइसेंस बनवाने और अन्य औपचारिकताएं पूरे करने के आदेश जारी किए गए.