हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में 1 किलो 810 ग्राम चरस बरामद, गाड़ी के इंजन में छिपाकर ले जा रहा था शातिर - Bilaspur Police caught 1 kilo 810 gram charas

हिमाचल से नशे की कालाबाजारी को जड़ से खत्म करने के लिए प्रदेश पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस आए दिन नशा तस्करों को पकड़ रही है. ताजा मामले में पुलिस ने 1 किलो 810 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को जिला बिलासपुर से गिरफ्तार किया है.

kullu man arrested in bilaspur with charas
kullu man arrested in bilaspur with charas

By

Published : Feb 16, 2023, 6:20 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 7:23 PM IST

बिलासपुर में 1 किलो 810 ग्राम चरस बरामद.

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश की बिलासपुर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू कर दिया है. आए दिन नशा तस्करों के अड्डों पर छापेमारी कर उन्हें पकड़ा जा रहा है. इसी कड़ी में वीरवार दोपहर के समय बिलासपुर सदर थाना की टीम सदर थाना के बाहर नाका लगाए हुए थी. ऐसे में कुल्लू की तरह से आ रही गाड़ी एचपी 34सी 4247 को चेकिंग के लिए रोका. दरअसल पुलिस को इस गाड़ी की पहले से ही सूचना थी.

गाड़ी को काफी देर तक चेक किया गया, लेकिन गाड़ी से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. ऐसे में पुलिस इस गाड़ी व चालक को सदर थाना ले गई. काफी देर तक चेकिंग करने के बाद गाड़ी के इंजन को खोला गया तो गाड़ी के इंजन से 1 किलो 810 ग्राम चरस बरामद की गई. सदर थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गाड़ी चालक काफी चालाकियों के साथ निकलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सारी गाड़ी की चेकिंग करने के बाद इंजन से बड़ी मात्रा में चरस की खेप पकड़ी गई.

जानकारी मिली है कि यह चालक इस खेप को चंडीगढ़ में लेकर जा रहा था, जहां पर लाखों रुपए की लागत से इस चरस को बेचा जाना था. इसी के साथ ही यह चरस कुल्लू जिले से लाई गई थी. पकड़े गए आरोपी व्यक्ति की पहचान गोबिंद के रूप में हुई है जो जिला कुल्लू का रहने वाला है. थाना प्रभारी ने बताया कि बिलासपुर पुलिस नशेड़ियों व नशा बेचने वालों के खिलाफ पूरी तरह से सख्त हो गई है. नशेड़ियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा. बिलासपुर डीएसपी राजकुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में नशे के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान, पुलिस ने तैयार की रणनीति

ये भी पढ़ें:HP Board की परीक्षाओं में छात्र नहीं कर पाएंगे नकल, परीक्षा केंद्रों में CCTV कैमरे से रखी जाएगी नजर

Last Updated : Feb 16, 2023, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details