बिलासपुर:नर्सिंग संस्थान की छात्राओं ने बिलासपुर अस्पताल में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. कोरोना वायरस कैसे फैलता है और इससे कैसे बचाव कर सकते हैं इसके बारे में लोगों को समझाया गया.
कोलवैली नर्सिंग संस्थान की छात्राओं ने बताया कि कोरोना वायरस का सम्बंध वायरस के ऐसे परिवार से है जिसमे संक्रमण यानी इंफेक्शन, जुखाम सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है. उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि ऐसा वायरस कभी पहले नहीं देखा गया है.
छात्राओं ने बताया कि इस वायरस का संक्रमण दिसम्बर में चीन के वुहान से शुरू हुआ है और यह चमगादड़ के सूप, कोबरा का मांस और केकड़े के खाने की वजह से फैला है और इसकी शुरुआत चीन के जंगलों से हुई है और चीन में 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
चीन में हजारों की संख्या में अभी भी हालत नाजुक बनी हुई है और भारत में भी इसके लक्षण फैल रहे हैं. जिससे बचने के लिये हमें जागरूक होना पड़ेगा और खाना खाने से पहले अपने हाथ मुंह अच्छी तरह साफ कर लें और खाने की चीजों को साफ पानी से धोना चाहिए.
ये भी पढ़ें- किन्नौर में ऑनलाइन ठगी पर एडवाइजरी जारी, SP की लोगों से सर्तक रहने की अपील