हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर के नलवाड़ी में काइट प्रतियोगिता, 5 फीट लंबी पतंगें उड़ा रहा जोधपुर से आया परिवार - जोधपुर का परिवार करवा रहा पतंग प्रतियोगिता

बिलासपुर के नलवाड़ी मेले में पहली बार पतंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है. बिलासपुर उपायुक्त रोहित जम्वाल के आग्रह पर इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाने के लिए राजस्थान के जोधपुर का एक परिवार बिलासपुर पहुंचा है. यह परिवार 6 पीढ़ियों से पतंगों का व्यापार और प्रतियोगिताएं करवा रहा है. इस परिवार ने शहरवासियों से पतंग प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 18, 2021, 4:41 PM IST

Updated : Mar 18, 2021, 5:03 PM IST

बिलासपुर:राजस्थान के जोधपुर का एक परिवार अपनी छह पीढ़ियों से पतंगों का व्यापार और प्रतियोगिताएं करवाता आ रहा है. राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में भी जिला प्रशासन के आग्रह पर यह परिवार बिलासपुर पहुंचा हुआ है.

डीसी के आग्रह पर नलवाड़ी मेले में आया जोधपुर का परिवार

लुहणू मैदान में जोधपुर से आए परिवार के सदस्य 5 फीट तक की लंबी पतंग उड़ा रहे हैं और लोगों को पतंग उड़ाने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं. यह लोग लुहणू मैदान में लोगों को निशुल्क पतंगबाजी करवा रहे हैं. साथ ही लोगों को पतंग बनाने की बारिकियां भी सीखा रहे हैं. जानकारी के अनुसार जिला उपायुक्त रोहित जम्वाल के आग्रह के बाद यह परिवार बिलासपुर पहुंचा हुआ है. आयोजनकर्ता असगर बलीम ने बताया कि वह देश के 20 राज्यों में पतंगबाजी कर चुके हैं. साथ ही नेशनल प्रतियोगिताएं भी करवा चुके हैं. उन्होंने बताया कि यह कारोबार उनका परिवारिक है और अब उनको विदेशों से भी इस प्रतियोगिता के लिए डिमांड आना शुरू हो गई है.

वीडियो रिपोर्ट.

बिलसापुर की जनता से पतंग प्रतियोगिता में भाग लेने का आग्रह

असगर बलीम ने बताया कि वह पहली बार हिमाचल आए हैं और पहली बार ही राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में पतंगबाजी की प्रतियोगिताएं निशुल्क करवाई जा रही हैं. उन्होंने बातया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से वह कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. साथ ही लोगों को इससे बचाव के लिए चित्र बनाकर जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह पतंग में हर एक राज्य की खास मशहूर तस्वीरें बनाते हैं. अब वह बिलासपुर की कोई खास तस्वीर पतंग पर उकेरेंगे. यह तस्वीर जिला प्रशासन को उपहार के तौर पर दी जाएगी. उन्होंने बिलासपुर की जनता से आग्रह किया है कि इस पतंगबाजी का लुत्फ उठाने के लिए जरूर मेले में आएं.

ये भी पढ़ें:सांसद राम स्वरूप की मौत पर राजनीतिक घमासान, कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग

Last Updated : Mar 18, 2021, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details