बिलासपुर:राजस्थान के जोधपुर का एक परिवार अपनी छह पीढ़ियों से पतंगों का व्यापार और प्रतियोगिताएं करवाता आ रहा है. राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में भी जिला प्रशासन के आग्रह पर यह परिवार बिलासपुर पहुंचा हुआ है.
डीसी के आग्रह पर नलवाड़ी मेले में आया जोधपुर का परिवार
लुहणू मैदान में जोधपुर से आए परिवार के सदस्य 5 फीट तक की लंबी पतंग उड़ा रहे हैं और लोगों को पतंग उड़ाने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं. यह लोग लुहणू मैदान में लोगों को निशुल्क पतंगबाजी करवा रहे हैं. साथ ही लोगों को पतंग बनाने की बारिकियां भी सीखा रहे हैं. जानकारी के अनुसार जिला उपायुक्त रोहित जम्वाल के आग्रह के बाद यह परिवार बिलासपुर पहुंचा हुआ है. आयोजनकर्ता असगर बलीम ने बताया कि वह देश के 20 राज्यों में पतंगबाजी कर चुके हैं. साथ ही नेशनल प्रतियोगिताएं भी करवा चुके हैं. उन्होंने बताया कि यह कारोबार उनका परिवारिक है और अब उनको विदेशों से भी इस प्रतियोगिता के लिए डिमांड आना शुरू हो गई है.