हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: रिटायरमेंट के मौके पर करनैल सिंह ने की जरूरतमंदों की मदद - बिलासपुर लेटेस्ट न्यूज

राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र बैहल मैं बतौर मुख्य फार्मासिस्ट पद पर कार्यरत करनैल सिंह रिटायर हो गए हैं. उन्होंने अपनी रिटायरमेंट पार्टी में 15 विधवा महिलाओं को सूट और कुछ नकदी दी. साथ ही तीन दिव्यांगों को ट्रैक सूट बांटे.

Karnail Singh
करनैल सिंह

By

Published : Dec 3, 2020, 1:31 PM IST

बिलासपुर: उपमंडल स्वारघाट के रहने वाले राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र बैहल मैं बतौर मुख्य फार्मासिस्ट पद पर कार्यरत करनैल सिंह रिटायर हो गए हैं. उन्होंने अपनी रिटायरमेंट पार्टी में 15 विधवा महिलाओं को सूट और कुछ नकदी दी. साथ ही तीन दिव्यांगों को ट्रैक सूट बांटे.

बता दें कि राजकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र बैहल में तैनात करनैल सिंह अपने पद से रिटायर हो गए हैं. इस अवसर पर उन्होंने बहुत ही सादे ढंग से रिटायरमेंट पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक नैना देवी राम लाल ठाकुर ने भी शिरकत की और करनैल सिंह और उनके परिवार वालों को बधाई दी है.

फार्मासिस्ट महासंघ के रह चुके हैं प्रधान

बता दें कि करनैल सिंह आयुर्वेद एनजीओ के प्रधान और फार्मासिस्ट महासंघ के भी प्रधान रह चुके हैं. इस मौके पर जिला आयुर्वेद अधिकारी जमीर खान, डॉक्टर बबीता राणा, डॉक्टर डेविड, नोडल ऑफिसर डॉक्टर राजेश और कर्मचारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details