हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर के कर्ण पराशर का IIT कानपुर के लिए चयन, इन्हें दिया सफलता का श्रेय - बिलासपुर के कर्ण पराशर

कर्ण पराशर का इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर के लिए चयन हुआ है. बता दें कि 2019 में आयोजित हुई गेट की इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की परीक्षा में कर्ण ने ऑल इंडिया में 360वीं रैंक हासिल की थी.

Karan Parashar

By

Published : Sep 11, 2019, 5:23 PM IST

बिलासपुर: घुमारवीं उपमड़ल की बकरोआ पंचायत के बल्लू खरयाला गांव में रहने वाले कर्ण पराशर का इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर के लिए चयन हुआ है. बता दें कि 2019 में आयोजित हुई गेट की इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की परीक्षा में कर्ण ने ऑल इंडिया में 360वीं रैंक हासिल की थी.

कर्ण पराशर की बारहवीं तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा बिलासपुर से हुई है. इसके बाद जवाहर लाल नेहरू गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में फर्स्ट डिवीजन से बीटेक की डिग्री हासिल की. अब कर्ण आईआईटी कानपुर से एम टेक की पढ़ाई करेंगे. कर्ण की बहन ज्योति पराशर भी पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से एमएससी (Chemistry Honors) की पढ़ाई कर रही हैं.
कर्ण की सफलता से पूरा परिवार खुश है. कर्ण पराशर ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर की तैनाती, मानकों पर खरा न उतरने पर 10 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details