हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कड़ी सुरक्षा के बीच हिमाचल पहुंचीं कंगना, बिलासपुर में कुछ देर के लिए रोका गया ट्रैफिक - Kangana Ranaut

नौ सितंबर को मुंबई रवाना हुई कंगना रनौत सोमवार को वापस हिमाचल पहुंच गई हैं. कंगना रनौत की सुरक्षा को देखते हुए बिलासपुर पुलिस प्रशासन ने पंजाब और हिमाचल की अंतिम सीमा स्वारघाट से ही अपनी एस्कॉर्ट टीम के साथ बिलासपुर में प्रवेश करवाया गया. दोपहर लगभग 3:15 बजे कंगना रनौत के काफिले ने कड़ी सुरक्षा के साथ बिलासपुर को पार किया.

bilaspur
bilaspur

By

Published : Sep 14, 2020, 6:55 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 7:05 PM IST

बिलासपुर: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुडे़ बड़े बयान देने के बाद अभिनेत्री कंगना रानौत लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. महाराष्ट्र सरकार की ओर से कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस पर कार्रवाई के बाद कंगना रनौत नौ सिंतबर को मुंबई चली गई थीं. जिसके बाद 14 सितंबर यानी सोमवार को वह मुबंई से लौटी हैं. सोमवार को दोपहर लगभग 3:15 बजे कंगना रनौत के काफीले ने बिलासपुर को पार किया.

कंगना रनौत की सुरक्षा को देखते हुए बिलासपुर पुलिस प्रशासन ने पंजाब और हिमाचल की अंतिम सीमा स्वारघाट से ही अपनी एस्कॉर्ट टीम के साथ बिलासपुर में प्रवेश करवाया गया.

वीडियो.

वहीं, सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा कंगना रनौत को बिलासपुर सीमा से क्रॉस करवाया गया. ट्रैफिक भी कुछ समय के लिए रोक दी गई. उधर, एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने बताया कि पूरे सुरक्षा के मानकों को देखते हुए कंगना रणौत को बिलासपुर की सीमा से क्रॉस करवाया दिया है.

पढ़ें:कगंना का ट्वीट, 'सोनिया सेना ने मुंबई में आजाद कश्मीर के नारे लगवाए'

Last Updated : Sep 14, 2020, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details