बिलासपुर: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुडे़ बड़े बयान देने के बाद अभिनेत्री कंगना रानौत लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. महाराष्ट्र सरकार की ओर से कंगना के मुंबई स्थित ऑफिस पर कार्रवाई के बाद कंगना रनौत नौ सिंतबर को मुंबई चली गई थीं. जिसके बाद 14 सितंबर यानी सोमवार को वह मुबंई से लौटी हैं. सोमवार को दोपहर लगभग 3:15 बजे कंगना रनौत के काफीले ने बिलासपुर को पार किया.
कंगना रनौत की सुरक्षा को देखते हुए बिलासपुर पुलिस प्रशासन ने पंजाब और हिमाचल की अंतिम सीमा स्वारघाट से ही अपनी एस्कॉर्ट टीम के साथ बिलासपुर में प्रवेश करवाया गया.