बिलासपुर: ग्राम पंचायत साई खारसी की पूर्व प्रधान कमला शर्मा को लाडली फाउंडेशन सदर ब्लॉक का महासचिव नियुक्त किया गया. लाडली फाउंडेशन के कार्यालय में एक सादा समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यकारी अध्यक्ष रेखा बिष्ट ममता ने की.
समारोह में विशेष रूप से लाडली फाउंडेशन के राज्य उपाध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत नोनी के प्रधान निर्मला राजपूत ने शिरकत की. इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए समाज सेविका कमला शर्मा को फूलों की माला पहनाकर लाडली फाउंडेशन सदर ब्लॉक की महासचिव बनने पर स्वागत किया गया.
गौरतलब है कि कमला शर्मा कई वर्षों से प्रमुख सामाजिक संस्था रेनबो स्टार क्लब एव लाड़ली फाउंडेशन के साथ मिलकर सामाजिक कुरीतियों को जड़ से उखाड़ने के लिए काम करती आ रही है. महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, पर्यावरण संरक्षण, वन संपदा संरक्षण, कुष्ठरोग की जागरूकता, कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम जैसे सामाजिक कार्यों में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई है.