हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कबड्डी स्टार पद्मश्री अजय ठाकुर का भव्य स्वागत, नालागढ़ स्थित घर पर लगा बधाई देने वालों का तांता - भव्य स्वागत

कबड्डी स्टार पद्मश्री अजय ठाकुर का भव्य स्वागत नालागढ़ स्थित घर पर लगा बधाई देने वालों का तांता लोगों का जताया अभार

पद्मश्री अजय ठाकुर का भव्य स्वागत

By

Published : Mar 12, 2019, 9:17 PM IST

बिलासपुर: अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों पद्मश्री सम्मान लेने के बाद नालागढ़ पहुंचे. अजय ठाकुर का प्रशंसकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. हैरिटेज पार्क स्टेडियम में अजय ठाकुर का विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व लोगों ने स्वागत किया.

पद्मश्री अजय ठाकुर का भव्य स्वागत

नालागढ़ के दभोटा निवासी अजय ठाकुर के स्वागत समारोह में नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा, एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा, नगर परिषद अध्यक्ष नीरू शर्मा, कामगार वेल्फेयर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन बावा हरदीप सिंह, जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष राम स्वरूप शर्मा, समाजसेवी हरप्रीत सैनी सहित भारी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे.

स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा ने कहा कि यह पूरे इलाके के लिए गौरव का विषय है. उन्होंने कहा कि पदमश्री लेने वाले अजय ठाकुर को सरकार द्वारा पदोन्नति देने की मांग वह मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे, ताकि सरकार की ओर से भी पद्मश्री प्राप्त अजय ठाकुर को और तरक्की मिल सके.

कामगार वेलफेयर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन बावा हरदीप सिंह ने अजय को बधाई दी. उन्होंने मांग की है कि अजय को अब एएसपी का पद दिया जाना चाहिए. एसडीएम प्रशांत देष्टा ने कहा कि युवाओं को अजय ठाकुर से प्रेरणा लेनी चाहिए और नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहकर खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details