बिलासपुर: जिला बिलासपुर के कोठीपुरा से 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा कथित जोर-जबरदस्ती कर गाड़ी में ले जाने के मामले को लेकर जिला मानव सेवा संस्थान एवं ट्रस्ट के चेयरमैन अमरजीत ने सोमवार को एक शिकायत पत्र एसपी बिलासपुर को सौंपा.
नाबालिगा की मां ने बताया कि उसके पति की मृत्यु के बाद वह अपने 4 बच्चों का पालन-पोषण मेहनत-मजदूरी कर करती है और कोठीपुरा में ही निर्माणाधीन एम्स के पास एक झोंपड़ी में रहती है. नाबालिगा की मां ने आरोप लगाया है कि गत 8 सितम्बर की शाम को आरोपी उसकी 14 वर्षीय बेटी को उसकी गरीबी का फायदा उठाकर कुछ सामान देने के बहाने ले गया और उसके साथ अश्लील हरकतें कीं.
उसके बाद नाबालिगा के मुंह पर पट्टी बांधकर जोर-जबरदस्ती एक गाड़ी वाले के हवाले कर दिया, जिसमें 4-5 लोग बैठे थे, जिन्होंने गाड़ी के अंदर उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकतें और गलत काम भी किया. जब उसकी बेटी जोर-जोर से चिलाने लगी तो रात के अंधेरे में स्वारघाट के नजदीक कैंचीमोड़ पर गाड़ी से उतार कर भाग निकले.
नाबालिगा की मां के अनुसार उसकी बेटी मदद के लिए स्वारघाट पुलिस थाने में गई, जहां पर पुलिस वालों ने भी उसे बहुत बुरा-भला कहकर जलील किया और थाने में ड्यूटी पर उपस्थित महिला पुलिस ने नाबालिग बच्ची को थप्पड़ भी मारे. वहीं, मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष अमरजीत ने शिकायत पत्र द्वारा आरोपियों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई करने और नाबालिगा की मेडिकल जांच करवाने की भी मांग की है.