बिलासपुर: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर खत्म हो गया है. वहीं, 12 नवंबर को वोटिंग है, लेकिन मतदान से पहले बागियों ने भाजपा की परेशानी बढ़ा दी है. ऐसे में बागियों को मनाने के लिए अभी और लंबा समय तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बिलासपुर में रुकेंगे. वैसे तो जेपी नड्डा मंगलवार शाम को ही दिल्ली रवाना होने वाले थे, लेकिन बिलासपुर में बागियों की नाराजगी अभी तक भी खत्म नहीं हुई है. ऐसे में जेपी नड्डा इन सभी बागियों को मनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं और इसी कड़ी में उनका बिलासपुर द्वारा और लंबा हो गया है. (Himachal Assembly Elections 2022) (JP Nagdda held meeting with Rebels Leaders)
बता दें कि बिलासपुर सदर से भाजपा के प्रत्याशी त्रिलोक जम्वाल को भाजपा ने टिकट दिया. ऐसे में वर्तमान विधायक सुभाष ठाकुर काफी नाराज चले हुए हैं. दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष शर्मा ने तो आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन भी भर दिया है. वहीं, वर्तमान विधायक सुभाष ठाकुर को जगत प्रकाश नड्डा ने कई बार बातचीत करने की भी कोशिश की है, लेकिन कोई भी बात सिरे चढ़ती हुई नजर नहीं आ रही है. (BJP MLA from Bilaspur Sadar Subhash Thakur) (BJP candidate from Bilaspur Sadar Trilok Jamwal)