बिलासपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे गिरीश की शादी के उपलक्ष्य में उनके पैतृक गांव विजयपुरा में रिसेप्शन पार्टी रखी गई है. रिसेप्शन पार्टी में बारिश ने खलल डाल सभी का मजा किरकिरा कर दिया.
रिसेप्शन में पहुंचे बीजेपी के पूर्व सांसद महेश्वर ने कहा कि जेपी नड्डा की धर्मपत्नी ने इस दौरान बारिश रुकवाने के लिए उनसे मदद मांगी. ऐसे में उन्होंने पंडाल में देवधुन बजाने को कहा. देवधुन बजने के बाद एक भी बूंद बारिश की नहीं गिरी.
बता दें कि जेपी नड्डा के बेटे गिरीश की शादी 25 फरवरी को राजस्थान के पुष्कर में हनुमानगढ़ की प्राची के साथ हुई थी. शनिवार को उनके पैतृक गांव विजयपुरा में शादी का रिसेप्शन रखा गया है. शादी के रिसेप्शन में लगभग 15 से 20 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.