बिलासपुर: भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिलासपुर दौरे को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने गुरुवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया.
जेपी नड्डा कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आएंगे घर, अभिनंदन रैली में CM जयराम करेंगे भव्य स्वागत - भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा
जेपी नड्डा 6 अक्टूबर को बिलासपुर आएंगे. नड्डा के स्वागत के लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा पहली बार अपने गृह जिला आ रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, बैठक दोपहर 12 बजे से दो बजे तक चली. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने बताया कि भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा छह अक्टूबर को शाम के समय मां नैना देवी पहुंचेगे और सात अक्टूबर को बिलासपुर में विशाल रैली का आयोजन करेंगे. इस रैली में सीएम जयराम ठाकुर भी शिरकत करेंगे. वहीं, आठ अक्टूबर को जेपी नड्डा बिलासपुर में नवरात्रों के समापन पर विसर्जन पूजा में हिस्सा लेंगे और 9 अक्टूबर को जेपी नड्डा अपने निजी कार्य के चलते कुल्लू जाएंगे.
गौरतलब है कि भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर जेपी नड्डा पहली बार बिलासपुर आ रहे हैं, जिसके चलते पार्टी नड्डा के लिए अभिनंदन रैली की रणनीति बना रही है. हालांकि अभी तक भाजपा के किसी भी नेता ने अभिनंदन रैली स्थल का खुलासा नहीं किया है.