हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मिशन बिहार पूरा करने के बाद घर आ रहे नड्डा, कुल देवी से लेंगे आशीर्वाद

21 व 22 नवंबर को नड्डा बिलासपुर में रहेंगे. इस दौरान वह एम्स साइट का निरीक्षण करने के साथ ही स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. नड्डा यहां पर नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे.

जेपी नड्डा
जेपी नड्डा

By

Published : Nov 18, 2020, 5:32 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 7:08 PM IST

बिलासपुर: बिहार में एनडीए की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल की सियासत की टोह लेंगे. दिवाली पर्व पर व्यस्त शेड्यूल के चलते तय कार्यक्रम रद्द होने के बाद अब नड्डा 21 नवंबर को अपने गृह जिला बिलासपुर आ रहे हैं. 21 व 22 नवंबर को नड्डा बिलासपुर में रहेंगे. इस दौरान वह एम्स साइट का निरीक्षण करने के साथ ही स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

नड्डा यहां पर नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही नड्डा का नैना देवी मंदिर और कुलजा माता मंदिर के दर्शन का कार्यक्रम है. 22 नवंबर की शाम को नयनादेवी से वह चंडीगढ़ रवाना होंगे और हिमाचल भवन में रात्रि ठहराव करेंगे.

23 नवंबर की सुबह वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे. बिलासपुर जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान और जिला मीडिया प्रभारी सोनल शर्मा ने खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यालय दिल्ली से जेपी नड्डा के बिलासपुर दौरे का शेड्यूल जारी हो गया है.

तय शेड्यूल के तहत 21 नवंबर की सुबह आठ बजे नड्डा दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और हवाई मार्ग से नौ बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से वह चौपर के माध्यम से दस बजे बिलासपुर लुहणू ग्राउंड पहुंचेंगे. इसके बाद वह सर्किट हाउस पहुंचेंगे और कुछ देर तक आराम के बाद सीधे कोठीपुरा स्थित एम्स की साइट पर पहुंचेंगे.

नड्डा यहां पर एम्स निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेंगे. इसके बाद नड्डा सर्किट हाऊस में लंच करेंगे. वह डेढ़ बजे से लेकर शाम चार बजे तक जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान के साथ स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि 22 नवंबर को बारह बजे तक वह स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

इसके बाद वह नयना देवी के लिए रवाना होंगे. मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद जेपी नड्डा शाम छह बजे चंडीगढ़ एयपोर्ट के लिए रवाना होंगे. नड्डा हिमाचल भवन में रात्रि ठहराव करेंगे. 23 नवंबर की सुबह नड्डा सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Last Updated : Nov 18, 2020, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details