बिलासपुर:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा की शादी 25 जनवरी को राजस्थान के जयपुर में हुई. हरीश नड्डा की शादी राजस्थान के होटल कारोबारी रमाकांत शर्मा की बेटी रिद्धि शर्मा के साथ हुई थी. शादी में कई वीवीआईपी चेहरे भी पहुंचे थे. शादी के बाद आज हिमाचल में जेपी नड्डा के घर में दावत रखी गई है. जिसके लिए कई मेहमानों को न्योता दिया गया है. मेहमानों के लिए बिलासपुरी धाम की व्यवस्था की गई है जिसमें वो कई परंपरागत व्यंजनों का स्वाद चख सकेंगे.
हिमाचल के राज्यपाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे-जेपी नड्डा के घर हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पहुंच चुके हैं उन्होंने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप भी बिलासपुर पहुंच चुके हैं. वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भी पहुंच चुके हैं.
कई वीआईपी करेंगे शिरकत-दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर कई वीआईपी चेहरों का जमावड़ा देखने को मिल सकता है. क्योंकि इस धाम के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से लेकर तमाम कैबिनेट मंत्री और प्रदेश के सभी विधायकों को न्योता दिया गया है. इसके अलावा पूर्व सीएम शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल के अलावा प्रदेश की राजनीति से जुड़े नेताओं को भी न्योता दिया गया है. इसके साथ ही कई अधिकारी भी इस दावत में पहुंचेंगे.