बिलासपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा धर्मशाला दौरे के बाद शाम के समय अपने गृह जिला बिलासपुर पहुंचे. देर शाम जेपी नड्डा अपने घर झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र में आने वाले अपने पैतृक गांव विजयपुर पहुंचे. लंबे समय से उनके पिता बीमार चल रहे हैं. ऐसे में वह अपने पिता का हाल चाल पूछने के लिए बिलासपुर पहुंचे हुए हैं.
कल दो बजे दिल्ली होंगे रवाना
बता दें कि धर्मशाला दौरे के बाद जेपी नड्डा का तत्काल ही अपने घर आने का प्लान बना. ऐसे में जेपी नड्डा धर्मशाला से रोड के माध्यम से ही सीधे बिलासपुर पहुंचे. वहीं, जानकारी प्राप्त हुई है कि जेपी नड्डा शुक्रवार सुबह 2 बजे चौपर के माध्यम से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.