बिलासपुर: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने घर बिलासपुर पहुंचकर अपने बीमार पिता का कुशलक्षेम पूछा. काफी दिनों से जेपी नड्डा के पिता एनएल नड्डा बीमार चले हुए हैं. ऐसे में कुछ दिनों तक तो उन्हें नगर के एक निजी अस्पताल में भी भर्ती किया गया था. सांस लेने में परेशानी के चलते उनका इलाज लंबे समय से चल रहा है.
लंबे समय से बिमार चल रहे हैं जेपी नड्डा के पिता
वहीं, अब हाल ही में घर में ही जेपी नड्डा के पिता अचानक गिरने के कारण भी चोटिल हो गए थे. जिसके चलते उन्हें जिला अस्पताल में लाया गया था. ऐसे में जेपी नड्डा बीते वीरवार को धर्मशाला दौरे पर पहुंचे हुए थे. जिसके बाद वह सीधे कार से अपने घर पहुंचे. उसके बाद नड्डा ने अपने पिता का हालचाल पूछा और अपने परिवार के साथ समय व्यतीत किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने किसी से भी मिलने से मना कर दिया था. शुक्रवार को जेपी नड्डा ने मीडिया से साथ बातचीत की.