हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर वायरल हुई जेपी नड्डा के निधन की खबर, विधायक का फर्जी अकाउंट बनाकर फैलाई फेक न्यूज, मामला दर्ज - जेपी नड्डा की मौत की खबर

JP Nadda Death Fake News: बीजेपी विधायक जीत राम कटवाल की फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर असामाजिक तत्वों ने जेपी नड्डा की निधन की झूठी खबर फैला दी. मामले में विधायक के सोशल मीडिया हैंडलर ने पुलिस को शिकायत दी है. मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 15, 2023, 9:17 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 10:52 PM IST

बिलासपुर:सोशल मीडिया के युग में वायरल और फर्जी खबरों की भरमार है. कोई भी फेक अकाउंट से फर्जी और भ्रामक खबरें शेयर कर सनसनी फैला देता है. कुछ ऐसा ही मामला बिलासपुर में देखने को मिला है. जहां किसी असामाजिक तत्व ने भाजपा विधायक जीत राम कटवाल का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया. इतनी ही नहीं उसने इस फेसबुक अकाउंट से बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की निधन की झूठी खबर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद सनसनी मच गई.

विधायक जीत राम कटवाल के फर्जी फेसबुक अकाउंट से किसी असमाजिक तत्व ने जेपी नड्डा की निधन की झूठी खबर पोस्ट कर दिया. शरारती तत्वों ने झंडूता से विधायक के फर्जी फेसबुक अकाउंट से जेपी नड्डा की निधन की खबर पोस्ट की है. मामले में विधायक के सोशल मीडिया हैंडलर ने इसकी शिकायत झंडूता थाना में दर्ज करवाई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले में जांच शुरू कर दी है.

भाजपा सोशल मीडिया के संयोजक राहुल चंदेल ने अपनी शिकायत में बताया कि वह स्थानीय विधायक जीत राम कटवाल का सोशल मीडिया अकाउंट भी चलाता है. मंगलवार को विधायक के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट हिंदी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की बुआ के निधन के संदर्भ में डाली गई, लेकिन किसी ने विधायक का एक अन्य फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और जगत प्रकाश नड्डा की निधन की खबर पोस्ट कर दी.

इस बारे में विधायक ने भी फोन पर उन्हें बताया और स्क्रीन शॉट भी भेजे. यह किसी असामाजिक तत्व ने विधायक का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर पोस्ट किया है. आरोपी ने ऐसा विधायक और भाजपा की छवि को खराब करने के लिए किया है. डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:ऊना गोलीकांड मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, हमले का मास्टरमाइंड 11 सालों से लुधियान जेल में बंद, उत्तरी भारत के गैंगस्टर्स से जुड़े हैं तार

Last Updated : Nov 15, 2023, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details