हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भारत से 150 देशों को भेजी जा रही पैरासिटामोलः जेपी नड्डा - बिलासपुर लेटेस्ट न्यूज

जेपी नड्डा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में उनकी गणना है. उनकी इस तरह की गणना ऐसे ही नहीं बन गई है, बल्कि मोदी ने अपने कार्यों से अपने आप को लोकप्रिय बनाया है. हर घर में मोदी ने चूल्हा दिया और घर में दो वक्त के खाने के लिए हर सुविधा प्रदान की है.

JP Nadda Bilaspur visit
जेपी नड्डा.

By

Published : Nov 21, 2020, 6:32 PM IST

बिलासपुर: जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार का चुनाव ही नहीं बल्कि लद्दाख, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात व मणिपुर भी में सिर्फ और सिर्फ कमल खिला है. भारतीय जनता पार्टी हर जगह अपना कमल खिला रही है.

जेपी नड्डा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में उनकी गणना है. उनकी इस तरह की गणना ऐसे ही नहीं बन गई है, बल्कि मोदी ने अपने कार्यों से अपने आप को लोकप्रिय बनाया है. हर घर में मोदी ने चूल्हा दिया और घर में दो वक्त के खाने के लिए हर सुविधा प्रदान की है.

वीडियो.

इसके अलावा उन्होंने बिहार के चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से हर घर को कुछ ना कुछ लाभ पहुंचा है. उससे बिहार ही नहीं बल्कि देश के अन्य भागों में हो रहे चुनाव में कमल खिला है और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच का परिणाम है.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज करने के लिए नहीं है बल्कि मां भारती की सेवा करने के लिए है. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकल फॉर वोकल का नारा दिया आज विभिन्न प्रकार के पीपीटी देशों को सप्लाई किए जा रहे हैं और समय पर लाक डाउन लगाकर जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 130 करोड़ लोगों की रक्षा की उससे सब भारतीय सुरक्षित रह पाए हैं जबकि विपरीत इसके विदेशों में बहुत बुरा हाल है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचली टोपी पहना कर जगत प्रकाश नड्डा को सम्मानित किया वहीं भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने उन्हें शॉल भेंट किया. जिला बिलासपुर के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र संख्यान ने उन्हें विजय का प्रतीक गदा भेंट की.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत से 150 देशों को कोरोना काल में पैरासिटामोल दवाईयां भेजी जाती है. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने देश का ही नहीं, बल्कि इस महामारी के समय अन्य देशों का भी ध्यान रखते है.

उन्होंने कहा कि देश में प्रतिदिन 15 लाख कोरोना टेस्टिंग की कपैसिटि वाला भारत पहला देश बना है। नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार में 1650 कोविड अस्पताल, 4 लाख बेड सहित 1650 लाख टेस्टिंग किटें मौजूद है. देश अगर कोरोना से बचा हुआ है कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा लगाया गया लॉकडाउन कारगार सिद्व हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details