बिलासपुरःझंडूता पुलिस थाना नए साल की शाम सब्जी की दुकान से शराब की 79 बोतलें पकड़ी हैं. झंडूता पुलिस के अतिरिक्त थाना प्रभारी संजय लखनपाल अपने दलबल सहित गश्त पर थे. घराण इलाके में सब्जी विक्रेता पुलिस को देखकर घबराने लगा. पुलिस को दुकानदार पर शक हुआ तो, शक के आधार पर दुकान के साथ लगते कमरे की तलाशी ली.
सब्जी विक्रेता से 79 बोतल शराब बरामद
डीएसपी हैडक्वार्टर संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत नए साल के पहले दिन ही घराण में सब्जी विक्रेता से 79 बोतल शराब का बरामद की है.
पुलिस ने शराब कब्जे में लेकर सब्जी विक्रेता को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान बुद्धि सिंह पुत्र निक्कू राम गांव घराण के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंःपर्यटकों के लिए बंद हुई पौंग बांध, 1 हजार से ज्यादा परिंदों की मौत के बाद लिया फैसला