बिलासपुर: जिला में झंडूता विधायक जीत राम कटवाल ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला ताबड़ी के 15 लाख रुपये से निर्मित होने वाले अतिरिक्त भवन का शिलान्यास किया. विधायक जीत राम कटवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार राज्य में शिक्षा के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रयासरत है ताकि बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जा सके.
विधायक ने कहा कि प्रदेश में गांव का वातावरण बेहतर बने, गांव खुशहाल हो, गांव में लोगों को शहरों में मिलने वाली सभी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर गांव में उपलब्ध करवाई जाएं. इसके लिए लगातार विकास कार्यों को तवज्जो दी जा रही है, झंडूता विधानसभा क्षेत्र में सभी क्षेत्रों में एक समान विकास कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांव के विकास से ही प्रदेश का विकास होगा और तभी देश तरक्की करेगा.
विधायक ने कहा कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचाई जा रही हैं. आज प्रदेश के हर घर में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं पहुंची हैं और पात्र लोग इन योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. ये केंद्र सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है. केंद्र सरकार ने देश के किसान का दर्द समझा और उनके खाते में प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये सीधे तौर पर जमा करवाया जा रहा है.