हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

झंडूता भाजपा मंडल ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन, 70 से अधिक लोगों ने लिया हिस्सा - corona virus

झंडूता भाजपा मंडल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के दौरान किसी को रक्त की कमी महसूस न हो. इसी को लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है

Jhanduta Mandal BJP
झंडूता भाजपा मंडल

By

Published : May 21, 2020, 11:49 PM IST

Updated : May 23, 2020, 11:35 AM IST

बिलासपुर: झंडूता भाजपा मंडल की ओर से विधायक जेआर कटवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर लगभग 70 से अधिक महिला व पुरूष कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर में भाग लिया.

इस दौरान सामाजिक दूरी का भी खास ध्यान रखा गया. इस अवसर पर विधायक जेआर कटवाल ने कहा कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के दौरान किसी को रक्त की कमी महसूस न हो. इसी को लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. विधायक ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात उपाय अपनाने आवश्यक जरूरी हैं.

वीडियो

विधायक जेआर कटवाल ने कहा कि सभी को मास्क पहनना चाहिए. सोशल डिस्टेंसिंग नियम के तहत दो लोगों के बीच कम से कम 2 गज की दूरी रखनी चाहिए और सरकार की ओर से जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें. बता दें कि हिमाचल में बाहरी राज्यों से लोगों के लौटने के साथ-साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटों के भीतर प्रदेश में 29 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन नये मामलों से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 126 पहुंच गई है.

हिमाचल में अबतक 33,375 लोगों को निगरानी में रखा गया था. इनमें से 23538 लोगों को अभी भी निगरानी में रखा गया है और 9837 लोगों ने 28 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है. प्रदेश में अबतक 21147 लोगों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है. इनमें 20449 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.

Last Updated : May 23, 2020, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details